Photo
श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बालाजी भक्त मंडल, सिलचर द्वारा भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थान से पधारे सुप्रसिद्ध भजन सम्राट लेहरु दास वैष्णव, सुप्रसिद्ध भजन स्वर कोकिला सोनू कंवर अपने साथी कलाकारों के साथ भव्य भजन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे श्री हनुमान के भक्तजनों ने सुंदर भजनों को सुन भक्तिमय माहौल में डूब गए।
तेरी जय हो पवन कुमार, ‘बजरंग बालाजी’ राम आएंगे’ और खाटू श्याम जी के भजनों पर लोग खूब थिरके। भजन गायिका कोकिला सोनू कंवर ने भी एक से बढ़कर एक राजस्थानी भजन प्रस्तुत कर हाल में बैठे लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। मूलचंद वैद, धनराज सुराणा, पवन राठी, परमेवश्वर लाल काबरा, रोशन लाल सेठिया, गिरिजाशंकर अग्रवाल आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित पश्चात् पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इसके पूर्व श्री बालाजी की पूजा पाठ हुआ। भजन सम्राट लेहरु दास, वैष्णव बालाजी भक्त मंडल, सिलचर के अध्यक्ष धनराज सुराणा, मारवाड़ी सम्मेलन, सिलचर के अध्यक्ष मूलचंद वैद, बराक हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, पवन राठी, रोशन लाल सेठिया समेत अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समाज के युवा कलाकार प्रवेश बोथरा ने गणेश वंदना का गायन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडली सहित बुधमल वैद, जय कुमार वर्दिया, रोशनलाल सेठिया, पवन जैन, ललित वर्मा, राजेंद्र जिंदल, नवरतन चोपड़ा, राजेश चोरड़िया, मोहन लाल प्रजापत, विजय कुमार सांड, मनोज पाटनी, कमल शारदा, प्रकाश चंद सुराणा, पवन राठी आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में महावीर प्रसाद जैन, गिरिजाशंकर अग्रवाल,हनुमान जैन, दिलीप विनायक आदि की उपस्थिति रही।
योगेश दुबे