भोजन के पैकेट,जूस तथा पानी की बोतले वितरित करते मायुमं,सिलचर के पदाधिकारीगण
अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर श्रमिकों के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच,सिलचर शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में सामान ढोने वाले मेहनतकश कुलियों के लिए एक सेवा कार्य आयोजित किया गया।
इस दौरान 30 श्रमिकों को भोजन के पैकेट,जूस तथा पानी की बोतले वितरित की गई । इस मानवीय कार्य में संस्था के अध्यक्ष विवेक जैन, सचिव विशाल सांड, उपाध्यक्ष जितेन्द्र राठी, अजय सरावगी, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज सोनावत और सह – सचिव वीरेन श्यामसुखा उपस्थित रहे।
कुलियों ने मायुमं, सिलचर की इस पहल की सराहना की। मायुमं, सिलचर सामाजिक गतिविधियों, मानव सेवा में हमेशा आगे रहता है।