Thursday, December 26, 2024

अभोप, कछार इकाई द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण 

सिलचर, अन्नपूर्णा मंदिर में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण बाद अभोप के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य। 

रविवार की शाम को सिलचर शहर के अन्नपूर्णा मंदिर, अन्नपूर्णा घाट, में महापर्व छठ के उपलक्ष्य में अखिल असम भोजपुरी परिषद, कछार इकाई की ओर से छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण किया गया। सूप, साड़ी, नारियल, आंटा, गुड़, सिंदूर आदि दिए गए। मालूम हो कि लगभग 30 महिला व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण हुआ।

अभोप, केंद्रीय समिति की उपाध्यक्ष बीणापानी मिश्रा, कछार इकाई के अध्यक्ष युगल किशोर त्रिपाठी सहित विशेष रूप से आमंत्रित डॉ. अमित कलवार, श्रीमती मंजरी वर्मा कलवार की उपस्थिति रही। इसके अलावा अरुण कुमार महतो, संध्या तिवारी, गायत्री दुबे, श्रीमती रूपतारा दीक्षित, श्रीमती किरण त्रिपाठी, प्रमोद जायसवाल, श्रीमती सविता जायसवाल, पं. आनंद द्विवेदी, विश्वजीत यादव, मनोज कुमार साह, श्रीमती सरोज मिश्रा, सुपर्णा तिवारी, योगेश दुबे, पूनम मिश्रा, चंद्रशेखर ग्वाला आदि की उपस्थिति रही।

अभोप, कछार इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा उदयभान सिंह, श्रीमती बिंदु, कंचन सिंह, राजीव कुमार राय, राजेन कुंवर, राकेश तिवारी ( रिकी विक्की ) व अन्य ने अभोप, कछार इकाई के इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Popular Articles