Photo
ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय असम पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां श्रीभूमि जिले में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों से 7 करोड़ रुपए की याबा टैबलेट्स जब्त की गई है। इस प्रतिबंधित ड्रग्स की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि असम पुलिस ने एक अभियान के दौरान जिले के पुवामारा इलाके में 50 हजार याबा टैबलेट्स जब्त करते हुए तस्करी के एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वहीं, दूसरे अभियान में पुलिस ने 5 हजार 800 प्रतिबंधित गोलियां बरामद करते हुए लोंगई इलाके में दो लोगों को पकड़ा है। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने लिखा है, “प्रिय ड्रग पेडलर्स, श्रीभूमि पुलिस की ओर से आपकी वाइल्ड पार्टी की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए खेद है। हमने आपकी 7 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की है।
“बताते चले कि मेथाम्फेटामाइन और कैफीन के मिश्रण वाली याबा टैबलेट को ‘क्रेजी ड्रग’ भी कहा जाता है। इस पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है। याबा को भूल-भुलैया भी भी कहा जाता है। यह अमूमन लाल रंग का होता है। इसे पागलपन की दवा (Madness Drugs) भी कहा जाता है। इस पर कई देशों में बैन है।