Monday, February 24, 2025

असम : पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विधायक की पत्नी को कहा ‘बूढ़ी महिला’, विरोध के बाद मांगी माफी

File Photo 

असम, धुबड़ी के पूर्व लोकसभा सांसद तथा एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने राज्य के एक विधायक की पत्नी को बूढ़ी महिला कहा। इसे लेकर विरोध तेज हुआ तो पूर्व सांसद ने सोमवार को माफी मांग ली। अजमल ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वह महिलाओं का सम्मान करते हैं। अजमल ने रविवार को गुवाहाटी के एक कॉलेज में संकाय सदस्य के रूप में निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई की पत्नी गीताश्री तामुली की नियुक्ति को लेकर उठे विवाद पर बयान दिया था।

उन्होंने कहा था कि वह वह तामुली पर टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि वह एक बूढ़ी महिला हैं। सांसद ने कहा था कि मैं बुजुर्ग हूं, लेकिन वह खुद को युवा मानता हूं। अगर यह मुद्दा किसी युवती से जुड़ा होता तो वह अपनी टिप्पणी देते। इस मामले को लेकर विधायक गोगोई की अध्यक्षता वाली राजनीतिक पार्टी रायजोर दल के सदस्यों ने सोमवार को अजमल के खिलाफ पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराईं। सदस्यों ने टिप्पणी के लिए अजमल के खिलाफ तत्काल एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न केवल तामुली बल्कि सभी महिलाओं का भी अपमान है। इसके बाद पूर्व सांसद अजमल ने एक वीडियो संदेश में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी।

उन्होंने दावा किया कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का नहीं था। वह महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया के एक वर्ग ने विवाद पैदा करने के लिए उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। पूर्व सांसद ने कहा कि मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। अगर अनजाने में मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मैं बार-बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं। तामुली की नियुक्ति पर विवाद तब शुरू हुआ था जब मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने पिछले सप्ताह राज्य विधानसभा में संकेत दिया था कि तामुली को अधिक योग्य उम्मीदवारों पर प्राथमिकता देकर नौकरी प्रदान की गई। साभार – अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles