Monday, December 23, 2024

असम प्रदेश यादव महासभा अपने दूसरे वार्षिक सम्मेलन में समाज को संगठित कर उनकी बेहतरी के लिए काम करने पर दिया बल 

डोलू चाय बागान के फुटबॉल ग्राउंड, आडिटोरियम हाल में आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग हुए सम्मिलित 

असम प्रदेश यादव महासभा अपने दूसरे दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में समाज को संगठित रख बेहतरी के लिए काम करने पर जोर दिया। अधिक से अधिक युवाओं को महासभा से जोड़ने पर बल दिया। कछार जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र में स्थित डोलू चाय बागान के फुटबॉल ग्राउंड , आडिटोरियम हाल में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। सोमवार को प्रथम दिन सर्वप्रथम गौ माता का पूजन हुआ।

आमंत्रित मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। अतिथियों को युवा यादव महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलू के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं कृष्ण वंदना की प्रस्तुति दी गई।

सम्मेलन में हातीछोरा चाय बागान के प्रबंधक महेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि तथा सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलू के प्रधानाचार्य विवेकानंद देब पुरकायस्थ, शिक्षिका सुप्रिया दास, शिक्षिका संध्या दास, आचार्य उपेंद्र देव मिश्रा,हिंदू जागरण मंच के बड़खोला इकाई के प्रचार प्रमुख बिप्लब दास ने विशेष अतिथि उपस्थित रहे। आमंत्रित अतिथियों ने यादव समाज की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा करने के साथ ही सरकार का ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।

असम प्रदेश युवा यादव महासभा के जिला संयोजक तथा लखीपुर युवा यादव महासभा के महासचिव रत्नेश्वर ग्वाला ने दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सम्मेलन को सफल एवं सार्थक बनाने के लिए सभी का सहयोग की आशा की।

चंद्रशेखर ग्वाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles