Monday, December 23, 2024

असम प्रदेश यादव महासभा के द्वितीय दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न

मंच पर आसीन अतिथिगण।

असम प्रदेश यादव महासभा के द्वितीय दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। सोमवार को कछार जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डोलू टी गार्डन फुटबॉल ग्राउंड , आडिटोरियम हाल में आरंभ हुआ और मंगलवार को समाज हित में सकारात्मक चर्चा के साथ संपन्न हुआ। लखीपुर युवा यादव महासभा के पहल पर मंगलवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और आमंत्रित विशेष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से  सम्मेलन की शुभारंभ किया गया। अतिथियों को युवा यादव महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलू के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं कृष्ण वंदना ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया। कार्यक्रम में असम प्रदेश युवा यादव महासभा के अध्यक्ष भोला यादव बतौर मुख्य अतिथि तथा असम प्रदेश यादव महासभा के पदाधिकारियों विक्रम ग्वाला,सुबचन ग्वाला, जयद्रथ ग्वाला, लालन प्रसाद ग्वाला, राम हरेष ग्वाला, सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलू के प्रधानाचार्य, विवेकानंद देब पुरकायस्थ ने विशेष अतिथि का आसन संभाला।

कार्यक्रम में बड़खोला, उधारबंद, एवं लखीपुर युवा यादव महासभा का 21 सदस्यीय मंडल कमेटी का गठन किया गया। साथ ही असम प्रदेश अध्यक्ष ने रत्नेश्वर ग्वाला को अध्यक्ष पद का दायित्व देते हुए 51 सदस्यीय बराक घाटी युवा यादव महासभा कमेटी गठन करने का भार सौंपा। आमंत्रित अतिथियों ने यादव समाज की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा करने के साथ ही सरकार का ध्यान केंद्रित कराया।

अतिथियों और वक्ताओं ने समाज के सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लेकर चलने पर विशेष जोर दिया। रत्नेश्वर ग्वाला ने बराक कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि अगले महीने में बराक घाटी के मंडल एवं शाखा समितियों को लेकर एक सभा के माध्यम से बराक घाटी युवा यादव महासभा कमेटी का गठन किया जाएगा। साथ ही सभा में समाज के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक बराक घाटी में कुल 3200 सदस्य हैं, जबकि उनके लक्ष्य है कि आगामी दिनों में यह संख्या 32000 तक विस्तार करना है।

चंद्रशेखर ग्वाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles