Monday, December 23, 2024

असम में चार घुसपैठिये को वापस बांग्लादेश भेजा गया, दलाल गिरफ्तार, एक के पास मिला भारत का आधार कार्ड

  1. बांग्लादेश के नागरिकों की भारत में घुसपैठ में मदद कर रहा था दलाल
  2. बांग्लादेशी महिला को उसके देश भेजने के एक दिन बाद हुई गिरफ्तारी

बांग्लादेश में वर्तमान परिस्थिति के मद्देनज़र अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत पूरी तरह एलर्ट है। बांग्लादेश सीमा की निगरानी कर रही बीएसएफ के साथ – साथ पूर्वोत्तर राज्यों ( बांग्लादेश सीमा से सटे राज्य ) के सरकारें भी सतर्क है। पुलिस सहित अन्य एजेंसियां भी अपनी नज़र बनाए हुई है। इसके सकारात्मक परिणाम मिले है।

असम में पुलिस ने दो अलग- अलग घटनाओं में चार घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश भेज दिया है। घुसपैठ मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है, जो कथित तौर पर बांग्लादेश के नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने में मदद कर रहा था। पुलिस ने बताया कि अली हुसैन के रूप में पहचाने जाने वाले इस व्यक्ति पर घुसपैठियों को शरण देने और घुसपैठ कराने में उनकी मदद करने का भी आरोप है।

अली की गिरफ्तारी एक बांग्लादेशी महिला को धुबरी में हिरासत में लिए जाने और उसे उसके देश के अधिकारियों को सौंपे जाने के एक दिन बाद हुई है। महिला ने कहा था कि 15 अन्य लोगों के साथ वह 17 अगस्त को बांग्लादेश से निकली थी और अगले दिन सीमा के दोनों ओर दो दलालों की मदद से भारत में दाखिल हुई थी। उसने कहा कि कि वह अली की मदद से असम में दाखिल हुई और उसे 2,500 बांग्लादेशी टका का भुगतान किया। उसने दावा किया कि उसके पति समेत चार लोगों ने एक घर में शरण ली थी, लेकिन बाद में उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया।

एक अन्य घटना में, असम पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ लिया है और उन्हें पड़ोसी देश को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, असम पुलिस ने सोमवार रात तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। वे त्रिपुरा की तरफ से भारत में घुसे थे।

उनकी पहचान मोहम्मद अबू शैद, असदुल इस्लाम और मोहम्मद सरवर के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के राजशाही जिले के निवासी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनमें से एक के पास आधार कार्ड मिला। वह दूसरी बार भारत में घुसा था। तीनों का इरादा मजदूरी के लिए चेन्नई जाने का था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों बांग्लादेशियों को उस समय पकड़ा गया, जब वे त्रिपुरा से लगी अंतर-राज्यीय सीमा के जरिये असम के करीमगंज जिले में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इधर मेघालय में भी 19 अगस्त कोबीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा पार करते समय दबोचा था। अवैध घुसपैठ में मदद कर रहे तीन भारतीय नागरिकों भी धरा गया है।

BY Agency EDITED BY: Yogesh Dubey 

Popular Articles