Monday, December 23, 2024

असम में बसों की टक्कर होने से 30 लोग घायल

हादसा सुबह विजयनगर चौकी क्षेत्र के रामपुर में हुआ

 

असम के कामरूप जिले में बुधवार को दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से कम से कम 30 लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह विजयनगर चौकी क्षेत्र के रामपुर में हुआ। एक बस गुवाहाटी जा रही थी जबकि दूसरी बस ग्वालपाड़ा जा रही थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर है। इलाज के लिए उन्हें मिर्जा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा रामपुर जन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।  उन्होंने कहा कि जांच चल रही है। भाषा

 

Popular Articles