संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल असम भर समाज कल्याण संस्था के पदाधिकारीगण
असम में भर समाज को ओबीसी श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। ऑल असम भर समाज कल्याण संस्था ने इसकी जानकारी दी। संस्था ने राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का आभार व्यक्त किया है। सरकार के इस न्याय संगत निर्णय से भर समाज बहुत खुश है।
संस्था के कछार इकाई के महासचिव कृष्ण भर और सह – सचिव सीताराम भर ने सिलचर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लंबे समय से लंबित उनकी प्रमुख मांग को सरकार ने पूरा किया है। उनका समाज बहुत ही पिछड़ा हुआ है। उनके समाज के बच्चे हर क्षेत्र में उपेक्षा के शिकार होते थे। ओबीसी श्रेणी में भर समाज को शामिल किया जाए यह प्रयास चलाया जा रहा था, जो अब वर्तमान सरकार में पूरा हुआ है।
भर समाज की तरफ से मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के अलावा मंत्री कृष्णेंदु पाल, मंत्री कौशिक राय और राताचेरा के विधायक विजय मालाकार का आभार जताया। कृष्णा भर ने कहा कि विधायक विजय मालाकार के पास जब भी गए उनका सकारात्मक साथ मिला। विधायक ने भरोसा दिलाया था वह मुख्यमंत्री से बातचीत कर भर समाज की मांग को पूरा करने में हर संभव सहयोग करेंगे। मंत्री कृष्णेंदु पाल सहित बराक घाटी के अन्य सभी विधायकों के संयुक्त प्रयास से ही काम हुआ है। इसका लाभ समाज और उनके बच्चों को प्राप्त होगा।
राज्य स्तर पर वे ओबीसी श्रेणी में अंतर्भूत हो गए है, लेकिन केंद्रीय स्तर पर, अर्थात केंद्र सरकार द्वारा भी, उनके समाज को ओबीसी का दर्जा मिले उसके लिए संस्था जोरदार अभियान चलाएगा। उन्हें पूर्ण भरोसा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री व बराक घाटी के जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलेगा इसकी आशा एवं अपेक्षा रखते हैं। अन्य कई मांगों को भी मीडिया के समक्ष रखा। राज्य में टीजीएल चाहिए इसे मांग को आगे बढ़ाया। कहा गया बराक घाटी में रहने वाला भर समाज आजीवन भाजपा के साथ है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हरि नाथ भर सहित बद्री भर व रामदुलाल भर की उपस्थिति रही।
योगेश दुबे