‘कुलसचिव डॉ. प्रदोष किरण नाथ ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से हिंदीतर कर्मचारियों के लिए काफी लाभ होता है और नई-नई चीजों को सीखने का अवसर मिलता है’
असम विश्वविद्यालय, सिलचर द्वारा हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के शोध छात्रा सुप्रिया चौबे ने वैदिक मंत्रों का पाठ किया, जिससे कार्यक्रम अलौकिक ऊर्जा से संपृक्त हो गया।
इस अवसर पर प्रदर्शन कला विभाग के छात्रों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम संगीतमय होकर अपनी ऊंचाई के लिए अग्रसर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मनोज कुमार सिंहा ने करते हुए कहा कि राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी का सम्मिलित प्रयास होना चाहिए। वे निवेदन करते हैं कि राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी भाग लेकर हिंदी की विकास यात्रा से जुड़े।
Advertisement
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. प्रदोष किरण नाथ ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से हिंदीतर कर्मचारियों के लिए काफी लाभ होता है और नई-नई चीजों को सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। वित्त अधिकारी डॉ. शुभदीप धर ने भी कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर छात्रों को उनके बेहतर प्रस्तुति के लिए उत्तरीय से सम्मानित किया गया। डॉ. सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, हिंदी अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा पृथ्वीराज ग्वाला ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संतोष ग्वाला ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सराहनीय कार्य किया।
कार्यक्रम में डॉ. पुलक धर, देवाशीष चक्रवर्ती, अनूप वर्मा, आशीष वर्मा, दीपक दे, निर्मल दत्त, अब्दुल हन्नान, रानेद्र चक्रवर्ती, अब्दुल गफूर चौधुरी, श्यामल आचार्य, निर्मल्य चक्रवर्ती, मनोज बर्मन आदि व्यापक संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
योगेश दुबे