गंगापाड़ा काली पूजा समिति ने किया आयोजन, विहिप ने दिया साथ
सिलचर के रंगपुर, गंगापाड़ा इलाके में मंगलवार की शाम को बराक नदी तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। बुधवार की सुबह यानि 26 फ़रवरी, महाश्विरात्रि के अवसर पर कुंभ स्नान का कार्यक्रम रखा गया है। प्रयागराज, त्रिवेणी संगम से जल लाया गया है।
बराक नदी में स्नान पश्चात सभी पर त्रिवेणी संगम से आए जल से छिड़काव किया जाएगा। थोड़े जल बराक नदी में छोड़ा जाएगा, ताकि लोग त्रिवेणी संगम का आभास महसूस किया जा सके। आयोजन समिति को भरी संख्या में लोगों के समागम होने की आशा है। कुंभ स्नान का आयोजन विशेषकर उनके लिए किया जा रहा, जो किसी कारणवश, शारीरिक अस्वस्थता या अन्य कारणों की वजह से प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जा पाए।फिलहाल आज गंगा आरती समय भी काफी भीड़ हुई।
स्थानीय गंगापाड़ा कालीपूजा समिति की ओर से आयोजित गंगा आरती असम हिन्दीभाषी ब्राह्मण महासभा, सिलचर शाखा के पुरोहितों द्वारा पूजा – अर्चना व महाआरती से संपन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। गंगा आरती में आमंत्रित पुरोहित पंडित आनंद दुबे, सुश्री सुप्रिया चौबे ने मंत्रोच्चारण किया, जबकि पंडित संजीत पांडेय, पंडित देवी प्रसाद दुबे, पंडित राममोहन पांडेय, पंडित सौरभ तिवारी, पंडित महेश्वर मिश्रा ने आरती किया। बाल पंडित मयंक तिवारी और आदित्य तिवारी गंगा आरती में मंत्रोच्चारण एवं अन्य पूजा प्रक्रिया में सहयोग किया।
असम हिन्दीभाषी ब्राह्मण महासभा, केंद्रीय समिति से पंडित युगल किशोर त्रिपाठी उपस्थित रहे। प्रचार सचिव योगेश दुबे की भी मौजूदगी रही। इस अवसर पर साधु – संतों, भगवा संगठनों के नेतागण, कार्यकर्ता और सिलचर के विभिन्न इलाकों से आए भक्तों की उपस्थिति दर्ज की गई। गंगा आरती से पूर्व स्थानीय महिलाओं और युवतियों ने दीप प्रज्वलित कर मां गंगे का ध्यान करते हुए पूजा की।
योगेश दुबे