Saturday, December 28, 2024

आक्सा ने मनाया ‘भाषा गौरव सप्ताह’, मातृभाषा के प्रति रुचि व जागरूक रहने पर बल 

प्रेस क्लब में आयोजित ‘भाषा गौरव सप्ताह’ समारोह।

बांग्ला को शास्त्रीय भाषा के रूप में मिली मान्यता के लिए मोदी व हिमंत का जताया आभार

ऑल कछार करीमगंज हैलाकांदी स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आक्सा) द्वारा सिलचर प्रेस क्लब में ”भाषा गौरव सप्ताह’ मनाया गया। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा हालही में बांग्ला को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता मिला है। असम सरकार द्वारा सरकारी स्तर पर भी भाषा गौरव सप्ताह मनाया जा रहा। बांग्ला को एक शास्त्रीय भाषा रूप मिली मान्यता को एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में आक्सा ने विशेष कार्यक्रम मनाया।

समारोह में ‘भाषा की स्थिति जितनी ऊंची होगी, देश उतना ही बेहतर होगा’ शीर्षक पर चर्चा की गई। चर्चा में शिक्षाविद, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र से वक्त आमंत्रित थे। निरंजन दत्ता, सिद्धार्थ शंकर नाथ, जयति भट्टाचार्य, वरुण ज्योति चौधरी, शंकर दे सहित आयोजक संस्था के मुख्य सलाहकार रूपम नंदी पुरकायस्थ बहुमूल्य वक्तव्य रखा। निरंजन दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित उक्त चर्चा में आमंत्रित वक्ताओं ने बांग्ला भाषा के संबंध में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

मातृभाषा के प्रति जागरूक रहना बताया गया। निरंजन दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित उक्त चर्चा में वक्ताओं ने भाषा विकास, संरक्षण और जागरूक रहने पर जोर दिया। आक्सा के मुख्य सलाहकार पुरकायस्थ ने बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।

इसके प्रदेश में सभी भाषाओं के जश्न तथा संरक्षित करने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा की ओर से शुरू विशेष पहल ‘भाषा गौरव सप्ताह’ का आयोजन निश्चित रूप से क्रांतिकारी मानते हैं। यह कहा गया युवा पीढ़ी को मोबाइल इंटरनेट युग से हटकर महापुरुषों की जीवनी को जानने में रुचि रखने की जरूरत है।

Popular Articles