Photo
आज प्रेरणा भारती हिंदी दैनिक ने प्रेरणा भारती डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क का शुभारंभ किया। सिलचर प्रेरणा भारती कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विशिष्ट चाय उद्योगपति और समाजसेवी कमलेश सिंह तथा ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शास्त्री ने कंप्यूटर का बटन दबाकर प्रेरणा भारतीय डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन और अतिथियों के स्वागत सम्मान के पश्चात चैनल का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने प्रेरणा भारती के मुख्य संपादक दिलीप कुमार, संपादक श्रीमती सीमा कुमार और उनके टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रेरणा भारती का ध्येय वाक्य है, “दीप है जलते रहेंगे हम प्रलय की आंधियों से अंत तक लड़ते रहेंगे।” प्रेरणा भारती ने इसे सार्थक किया है। दिलीप कुमार ने अपने प्रास्ताविक वक्तव्य में बताया कि 1998 में अनियतकालीन के रूप में शुरू हुई प्रेरणा भारती धीरे-धीरे मासिक, पाक्षिक, साप्ताहिक, अर्द्ध साप्ताहिक और दैनिक तक पहुंची। 6 मार्च 2016 से प्रेरणा भारती दैनिक के रूप में प्रकाशित हो रही है। प्रेरणा भारती का वेबसाइट और ईपेपर भी चल रहा है। अब हमने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की और कदम बढ़ाया है और प्रेरणा भारती डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क के नाम से अपना चैनल शुरू किया है।
सभी के सहयोग, आशीर्वाद और शुभकामनाओं से हमारा चैनल अपनी मंजिल तक अवश्य पहुंचेगा। विभिन्न वक्ताओं में ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शास्त्री, मुख्य अतिथि कमलेश सिंह, प्रेस क्लब के सचिव शंकर दे, असम विश्वविद्यालय के अध्यापक प्रोफेसर पी के शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता शांतनु नायक, रिटायर्ड अभियंता और समाजसेवी प्रदीप गोस्वामी, हिंदीभाषी महिला मंच की अध्यक्षा डॉ रीता सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी मणि भूषण चौधरी तथा हाइलाका़दी के युवा पत्रकार प्रीतम दास आदि ने दिलीप कुमार और सीमा कुमार के संघर्ष में कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उत्साह वर्धन किया। सभी ने चैनल के उज्जवल भविष्य के लिए बधाइयां दी और शुभकामनाएं दी।
चैनल की संपादक श्रीमती सीमा कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में राम नारायण नुनिया, श्रीमती फूलमती कलवार, श्रीमती उमा नुनिया, श्रीमती सुतपा चक्रवर्ती, श्रीमती नीलम गोस्वामी, डा. देवजीत देव, राजू दास, रत्नेश अग्रहरि, प्रमोद कुमार शाह, विकास कुमार, राजदीप आचार्य, पत्रकार रानू दत्त, चंद्रशेखर ग्वाला, शिवकुमार, रितेश नुनिया तथा कार्यालय प्रमुख विश्वजीत अधिकारी आदि शामिल थे। प्रेरणा भारती डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क को युटुब फेसबुक और विभिन्न सामाजिक माध्यमों पर देखा जा सकेगा। प्रातः कालीन स्थानीय समाचार पत्रों की सुर्खियां और रात्रि कालीन समाचार बुलेटिन प्रमुख रूप से चलाए जाएंगे।