Monday, December 23, 2024

‘आशीर्वाद क्लब’ द्वारा काली पूजा का आयोजन, भंडारे में उमड़ी भीड़ 

Photo

सिलचर शहर के कई इलाकों में विभिन्न क्लबों द्वारा धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया गया। शहर के सभी पूजा पंडालों में विधि-विधान से मां काली की पूजा की गई। देर रात तक मां काली के दर्शन करने और पूजा अनुष्ठान को देखने के लिए भक्तगण पंडाल प्रांगण में मौजूद रहे।

इस क्रम में दास कॉलोनी में ‘आशीर्वाद क्लब’ द्वारा काली पूजा का आयोजन किया गया । गुरुवार की रात को मां काली की पूजा बाद भंडारे का आयोजन हुआ। मां काली की दर्शन करने पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

आशीर्वाद क्लब के अध्यक्ष मिहिर राय, महासचिव सौरभ कोइरी, कोषाध्यक्ष संदीप भट्टाचार्य सहित क्लब के सलाहकार रंजीत साहू, अशोक कोइरी, रामू कुमार डे सह अन्य सदस्य काली पूजा में सहभागिता निभाई। मालूम हो कि 16 वर्ष पहले यहां काली आरंभ हुआ था। अशोक कोइरी, रामू कुमार दे और रंजीत साहू ने इस पूजा की शुरुआत की थी। हर वर्ष काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है।

Popular Articles