मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा।
भाजपा उम्मीदवार की नागरिकता पर सवाल उठाने से बंगाली हिंदुओं को खतरा होगा: हिमंत
असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरा, कहा, इटली से आकर सोनिया गांधी नेता बन सकती हैं, फिर अखंड भारत से आया हिंदू बंगाली क्यों नहीं नेता बन सकता ? इटली तो विदेश में है, परन्तु बांग्लादेश तो अखंड भारत का हिस्सा था। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कानूनी रास्ते से आए हिंदू बंगाली भी नेता बन सकता। उन्हें समझ में नहीं आता कांग्रेस क्यों निहार बाबू के पीछे पड़ी है। कांग्रेस नेता सोनिया तो इटली से आई है। कांग्रेस को यह नहीं दिख रहा लेकिन भाजपा उम्मीदवार के बारे कुछ कहा गया इसे लेकर हल्ला कर रही।
सुप्रीम कोर्ट ने तो नागरिकता के संबंध में आधार वर्ष का उल्लेख भी किया है। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस द्वारा धोलाई से 48 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार निहार रंजन दास की नागरिकता पर सवाल उठाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सवाल उठाने से विदेशी न्यायाधिकरण अन्य बंगाली हिंदुओं को नोटिस भेजने के लिए उकसा सकता है, जिससे उनका उत्पीड़न हो सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा मंगलवार को धोलाई सीट से पार्टी उम्मीदवार निहार रंजन दास के लिए चुनावी प्रचार करने पहुंचे हुए थे। जनसभा पश्चात् मीडिया के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा उम्मीदवार के बारे में सवाल उठाकर बराक घाटी के बंगाली हिंदुओं के लिए समस्याएं पैदा करना चाहती है।
उन्होंने कहा, यदि विदेशी न्यायाधिकरण 10 और परिवारों को नोटिस भेजता है, 100 और लोगों को सुनवाई के लिए लाता है, तो किसे नुकसान होगा? आम लोगों को। जो कोई भी ऐसे सवाल उठाएगा, चाहे वह भाजपा का सदस्य हो, कांग्रेस पार्टी का या कोई और, आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ेगा। हम ऐसा नहीं चाहते हैं।” कांग्रेस पार्टी हिंदू बंगाली का हित नहीं चाहती बल्कि दरअसल बांग्लादेशी मुद्दा उठाकर हिंदू बंगाली लोगों को मुसीबत में डालना चाहती है। कांग्रेस को हिंदू बंगाली का विरोधी करार दिया। अभी सब कुछ सही चल रहा, लेकिन कांग्रेस वैली के लोगों मुसीबत में डालने का प्रयास कर रही है।
मीडिया के सवालों के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का कौन सदस्य क्या क्या कहा यह उनका घरेलु मामला है। कांग्रेस की मंशा से प्रकट होता है कि हिंदू बंगाली के ऊपर नए मामले थोपना चाहती है। वह समाधान कर रहे है, किंतु कांग्रेस एक नया बखेड़ा खड़ा कर रही। केवल निहार रंजन दास का मुद्दा नहीं बनेगा और भी लोगों के खिलाफ मुद्दा बन सकता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार निहार का एनआरसी में नाम है। कांग्रेस किसके लिए काम कर रही है, यह पूछा जाना चाहिए। कांग्रेस हिंदू बंगाली के खिलाफ काम कर रही है।
मालूम हो कि धोलाई असम की उन पांच विधानसभा सीटों में से एक है, जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने इस (नागरिकता) मुद्दे को सुलझा लिया है, जिससे यहां कई बंगाली हिंदुओं को राहत मिली है। लेकिन कांग्रेस गलत इरादे से इसे फिर से उठाना चाहती है। मुख्यमंत्री का यह जवाब कांग्रेस द्वारा भाजपा पर तीखे हमले के एक दिन बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि पार्टी ने ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जिसके पिता अभी भी बांग्लादेश में रहते हैं।
इस मुद्दे को उठाने वाले कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने गत कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मुख्यमंत्री बताए उनके उम्मीदवार बांग्लादेशी नागरिक है या नहीं। कांग्रेस ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमिय कांति दास के बयान का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया था। कांग्रेस महासचिव सिंह ने कहा था कि भाजपा नेता ही निहार रंजन दास पर बांग्लादेशी नागरिक होने का संदेह जताया था। कांग्रेस अपनी तरफ से कोई अलग आरोप नहीं मढ़ रहा बल्कि मुख्यमंत्री से इस संबंध में जवाब चाहती है। कांग्रेस ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा इसका जवाब देंगे।
निहार रंजन दास की नागरिकता के बारे में सवाल उठाने वाले पहले व्यक्ति असम भाजपा के वरिष्ठ नेता अमिय कांति दास थे, जिन्होंने पार्टी द्वारा धोलाई से निहार को टिकट दिए जाने के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अमिय ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में भाजपा के राज्य नेतृत्व के संपर्क में आने के बाद उन्होंने नामांकन वापस ले लिया।
पिछले महीने भाजपा से बाहर निकलते समय उन्होंने सिलचर के सांसद परिमल शुक्लवैद पर धोलाई विधायक के तौर पर उनकी जगह किसी बाहरी व्यक्ति को लाने का आरोप लगाया था। बहरहाल मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि निहार रंजन दास कई सालों से यहां रह रहे हैं, उनका नाम एनआरसी में आया है और उन्होंने यहां कक्षा 10 की परीक्षा पास की है। वह हमारे अपने हैं और हम उनके बारे में अच्छी तरह जानते हैं। सांसद परिमल ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि देश में स्वदेशी – विदेशी जैसे हालत के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है।
योगेश दुबे