Sunday, December 29, 2024

एडीआरई परीक्षार्थियों के लिए पूसी रेल द्वारा 5 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें की परिचालन की घोषणा  

 

27 अक्टूबर, 2024 को असम में आयोजित होने वाले असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने 05 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा के लिए चलाई जाएंगी और परीक्षार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होंगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के विवरण इस प्रकार है:

  •  27 अक्टूबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05101/05102 (करीमगंज – सिलचर – करीमगंज) परीक्षा स्पेशल करीमगंज से 04:00 बजे और सिलचर से 21:00 बजे रवाना होगी। दोनों ट्रेनें उसी दिन क्रमशः अपने-अपने गंतव्य सिलचर 06:40 बजे और करीमगंज 23:40 बजे पर पहुंचेंगी। ये ट्रेनें न्यू करीमगंज, भांगा, बदरपुर, अरुणाचल आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।
  • 26 अक्टूबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05119 (मरियानी – नारंगी) परीक्षा स्पेशल मरियानी से 15:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन नारंगी 05:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, 27 अक्टूबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05120 (नारंगी- मरियानी) परीक्षा स्पेशल नारंगी से 15:30 बजे रवाना होगी और 28 अक्टूबर, 2024 को मरियानी 04:00 बजे पहुंचेगी। उक्त दोनों ट्रेन जोरहाट टाउन, बरूवा बामुनगांव, नुमलीगड़, बड़पथार, डिमापुर, दिफू, लामडिंग, लंका, चापरमुख, जागीरोड, डिगारु आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।
  •  ट्रेन संख्या 05139/05140 (हयबरगांव-गुवाहाटी- हयबरगांव) परीक्षा स्पेशल क्रमशः 26 अक्टूबर, 2024 को हयबरगांव से 14:00 बजे और 27 अक्टूबर, 2024 को गुवाहाटी से 15:00 बजे रवाना होगी। उक्त दोनों ट्रेनें उसी दिन क्रमशः अपने-अपने गंतव्य गुवाहाटी 18:15 बजे और हयबरगांव 20:00 बजे पहुंचेंगी। ट्रेनों का ठहराव सेनचोवा, रहा, चापरमुख, जागीरोड, तेतेलिया, पानीखाईती आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा।
  • 26 अक्टूबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05456 (अलीपुरद्वार-कामाख्या) परीक्षा स्पेशल अलीपुरद्वार से 17:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन कामाख्या 04:30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, 27 अक्टूबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05457 (कामाख्या – अलीपुरद्वार) परीक्षा स्पेशल कामाख्या से 15:30 बजे रवाना होगी और 28 अक्टूबर, 2024 को अलीपुरद्वार 03:30 बजे पहुंचेगी। उक्त दोनों ट्रेनें न्यू कोचबिहार, धुबड़ी, सापटग्राम, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, दुधनई, बोको, मिर्जा आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।
  • 27 अक्टूबर, 2024 को ट्रेन संख्या 05679/05680 (जमीरा – सिलचर – जमीरा) परीक्षा स्पेशल क्रमशः जमीरा से 04:00 बजे और सिलचर से 15:30 बजे रवाना होगी। दोनों ट्रेनें उसी दिन क्रमशः अपने-अपने गंतव्य सिलचर 07:10 बजे और जमीरा 19:00 बजे पहुंचेंगी। ये ट्रेनें काटलीछड़ा, हाईलाकान्दि, काटाखाल, अरुणाचल आदि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूसी रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

Popular Articles