पुलिस का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह घटना जानबूझकर की गई थी या दुर्घटनावश।
ई ऑटो के पीछे बांग्लादेशी झंडे जैसा स्वरूप सजाकर एक शख्स सिलचर शहर में बेखौफ होकर घूम रहा था, लोगों की नज़र पड़ी तो बवाल हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस पहुँच गई और चालक को पकड़कर थाने में ले गई।
घटना सुबह 11 बजे सिलचर शहर प्रेमतला का है। गोलदीही मार्केट के सामने एक ई रिक्शा खड़ी थी। ऑटो के पीछे बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे को सजाया गया था। ऑटो चालक से पहले बहस हुई, फिर बजरंगियों ने तोड़फोड़ की। ऑटो नया था और नंबर प्लेट भी नहीं लगे थे। बजरंग दल की ओर से सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत में कहा गया है कि बांग्लादेश में हाल की भारत विरोधी गतिविधियों से देश में जनता में गुस्सा भड़क गया है। बांग्लादेशी लोग भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को भी रौंदते देखे गए हैं। ऐसा लगता है कि इस स्थिति में अशांति पैदा करने के लिए ऑटो के पिछले हिस्से को बांग्लादेशी राष्ट्रीय ध्वज की नकल करके सजाया गया है।
मेहरपुर पचघरी क्षेत्र के निवासी ऑटो चालक फैजुर रहमान मजूमदार ने बताया कि वह किराये पर ऑटो चलाता है। मालिक अफजल हुसैन मेहरपुर इलाके के निवासी हैं। सजावट अफजल हुसैन ने की है। हालांकि, उनके अनुसार यह जानबूझकर नहीं, बल्कि शायद संयोगवश हुआ कि ऑटो को सजाते समय वह बांग्लादेश के झंडे जैसा बन गया। हालांकि, बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि जब इतने सारे हैं तो सजावट के नाम पर बांग्लादेश के झंडे की नकल क्यों करेंगे? पुलिस का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह घटना जानबूझकर की गई थी या दुर्घटनावश।