Photo
कछार जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के काशीपुर इलाके में शनिवार सुबह लगभग 9 बजे ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर धान के खेत में जा गिरी। ऑटो रिक्शा चालक सहित पांच लोग घायल हुए हैं।
हादसे में तीन की हालत गंभीर हैं। घायलों को बड़खोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से फिर तीन को गंभीर हालत में एसएमसीएच में इलाज हेतु रेफर कर दिया गया। घायलों के नाम रशीदा बेगम लश्कर (35),फैज़ल उद्दीन (60), सरिफ उद्दीन तालुकदार (50), मतिउर रहमान (50) बताया गया है।
चंद्रशेखर ग्वाला