Wednesday, May 14, 2025

ऑपरेशन सिंदूर : कामयाबी का जश्न; लखीपुर में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, मंत्री कौशिक राय बोले, दुनिया ने देखी भारत की ताकत

  • 15 मई, बृहस्पतिवार को सिलचर में 12 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के जश्न में कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। लगभग दो किमी लंबे तिरंगे को हाथ में पकड़े लोगों ने भारत माता की जयकारे लगाए।

राज्य के मंत्री कौशिक राय, कछार भाजपा अध्यक्ष रुपम साहा समेत भाजपा के नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने पहुंचे हैं। आम नागरिकों की भी भागीदारी दिखाई दी।

मंत्री कौशिक राय ने कहा कि भारत के वीर जवानों के सम्मान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व को धन्यवाद देने के लिए आयोजित “तिरंगा यात्रा” में भाग लिया।तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में बड़ी संख्या में देशभक्त उमड़े । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जम्मू कश्मीर, पहलगाम में धर्म पूछकर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की।

इसके बाद पूरा देश निर्णायक कार्रवाई की मांग को लेकर खड़ा हो गया। सेना ने आतंकी और उनके आकाओं को समझा दिया की बहनों के सिंदूर छिनने का क्या अंजाम होता है। सेना ने पाकिस्तान में अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। पाकिस्तान की सेना को हमारे जवानों ने धूल चटा दी। अब पाकिस्तान को समझ आ गया है कि भारत की ओर उठी उसकी हर नजर उसके विनाश का कारण बन सकती है। देश एक मज़बूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है।

मालूम हो कि लखीपुर सह – जिले में निकाली गई तिरंगा यात्रा के जरिए पहलगाम में आतंकियों के हाथों मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उसके बाद भारत की शौर्य को जो दुनिया ने देखी उसका जिक्र भी किया गया। तिरंगा यात्रा लखीपुर सह -जिला आयुक्त कार्यालय से शुरू हुई और शहर की परिक्रमा करते हुए फुलेरतल चौक के पास से लखीपुर जिला अस्पताल कार्यालय के सामने समाप्त हुई।

तिरंगा यात्रा समय भारतीय सेना जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा । तिरंगा यात्रा में लखीपुर नगर निगम के अध्यक्ष मृणाल कांति दास, जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, महासचिव गोपाल राय, लखीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुंजन कर, चार नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, असम मणिपुरी विकास परिषद की अध्यक्षा रीना सिंह, भंकर ग्वाला, विद्यावती सिंह, नवनिर्वाचित आंचलिक पंचायत सदस्य और विभिन्न स्तरों के पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया।

इसके पूर्व लखीपुर सह-जिला कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य एवं आंचलिक पंचायत सदस्यों को प्रमाणपत्र दिया गया। मंत्री कौशिक राय द्वारा उनका अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया। चार जिला परिषद सदस्य एवं तीस आंचलिक पंचायत सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मालूम हो कि 15 मई, बृहस्पतिवार को सिलचर में 12 बजे तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। दिन के 12 बजे शहर में स्थित डीएसए स्टेडियम के सामने से तिरंगा यात्रा आरंभ होगी। सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीस हज़ार से अधिक लोगों के समागम होने की संभावना है।

चंद्रशेखर ग्वाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles