File Photo
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से असम में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि पहलगाम हमले के मद्देनजर देशद्रोही टिप्पणी करने के आरोप में राज्य में अब तक कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी। डॉ. शर्मा ने एक्स पर में कहा, 27 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई है। गोलाघाट पुलिस ने दधीचि डिंपल उर्फ डिंपल बोरा को गिरफ्तार किया। तामुलपुर पुलिस ने ताहिब अली को गिरफ्तार किया और उदलगुड़ी पुलिस ने बिमल महतो को गिरफ्तार किया है।
कछार के एक वकील को फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में विवादास्पद पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कछार के काटीगोरा के शिवनारायणपुर गांव निवासी कोमोर उद्दीन चौधरी (32 वर्ष) को रविवार को पुलिस ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में एक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कोमोर उद्दीन चौधरी
वकील को कटिगोरा थाना मामला संख्या 37/2025 धारा 196(2)/299/302/353(2) बीएनएस 2023 आर/डब्ल्यू धारा 66 आईटी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
बता दें कि आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों के बीच तनाव नए स्तर पर पहुंच गया है। इस आतंकी हमले से पूरे देश के लोगों में रोष है। पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों, उनके हैंडलर्स और समर्थकों का पीछा किया जाएगा और दुनिया के किसी भी कोने में उनसे बदला लिया जाएगा।
योगेश दुबे / एजेंसी