पकड़े गए बांग्लादेशियों की छवि।
असम की करीमगंज पुलिस ने 9 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया और उन्हें सीमा पार भेज दिया। इसके पहले कई बांग्लादेशी पकडे जा चुके है। फ़िलहाल ताजा घटना में अब्बू मामून, रशीद इस्लाम, मोराद अली मंडल, मो. असराफुल हक़, मो. बसीर हवलदार, मो. महाबत अली और मो. मोहिम हुसैन पकड़े गए और उन्हें वापस भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने करीमगंज पुलिस की सराहना की।