धोलाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ध्रुबज्योति पुरकायस्थ के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे असम विधानसभा के विपक्षी नेता देबब्रत सैकिया ने भाजपा सरकार तथा राज्य मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा पर जमकर हल्ला बोला। सैकिया बड़जेलंगा इलाके के द्वारबंध में पार्टी प्रत्याशी पुरकायस्थ के पक्ष में मतदाताओं से मत की अपील।
द्वारबंध के स्थानीय दुकानदारों से मिले और कांग्रेस के प्रति विश्वास जताने तथा भाजपा सरकार में बराक घाटी की हो रही उपेक्षा का बदला लेने की बात कही। भाजपा सरकार में क्षेत्र की घोर उपेक्षा और नागरिकता की दांवपेच में फ़साने और सीमा परिसीमन में वैली के दो सीट कम करने के मुद्दे पर मतदाताओं से कांग्रेस के समर्थन में आने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा की जमकर बखिया उधेड़ी।
सैकिया ने कहा कि धोलाई उपचुनाव में मतदाताओं का रुख इस बार कांग्रेस की ओर दिखाई पड़ रहा। भाजपा मतदाताओं को गुमराह और योजनाओं का प्रलोभन के बल पर जनसभाओं में भीड़ जुटा रही। इस दौरान मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार पर बांग्लादेशी होने के लगे आरोप कांग्रेस सरकार ने नहीं लगाई।
भाजपा के नेता अमिय कांति दास ने आरोप लगाया था, जो वीडीपी में उच्च पद पर भी है। एक गांव में रहने वाले लोग स्थानीय, बाहरी या विदेशी है, ये वीडीपी से बेहतर कौन बता सकता है। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा को भी वीडीपी के कार्यों के बारे में अवगत हैं। कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी के विदेशी नागरिकता को लेकर कोई आरोप नहीं मढ़ा है।
भाजपा के नेता ने ही इस मुद्दे को उछाला है। यदि आरोप में कोई सच्चाई नहीं थी, तो भाजपा को अपने नेता खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। कांग्रेस प्रत्याशी पुरकायस्थ ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर बहुत आशावादी है। उपचुनाव में मतदाता भाजपा को मज़ा चखाने का तय किया यह दावा किया।
योगेश दुबे