Monday, December 23, 2024

कुरकुरी चाय बागान में फंदे से लटका मिला एक युवती का शव

 

कछार जिले में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक फंदे से झूलते शवों की बरामदगी घटना ने चौंकाया हैं। इस क्रम में ताजा मामला सामने आया है। वाकया जिले के काटीगोरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित कुरकुरी चाय बागान की है। चाय बागान में फंदे से लटका एक युवती का शव मिला है।

Advertisement

हत्या की आशंका की जा रही है, लेकिन पुलिस ने इस परिप्रेक्ष्य में जांच के बाद ही कुछ कह पाना उचित बताया है। उल्लेखनीय है कि जब पूरा देश कोलकाता कांड सहित असम की धींग घटनाओं का तीव्र विरोध दर्ज करा रहा, इसी बीच यहां कछार जिले के कुरकुरी चाय बागान में एक युवती का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला।

बताते चले कि  कलाइन के पास कुरकुरी चाय बागान के राजागढ़ पुंजी में इसको लेकर काफी सनसनी है। बुधवार को पुंजी के पास बीटी नौ सेक्शन में एक नग्न शव लटका मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव किसी युवती का था। वहीं आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पेड़ पर लटका दिया गया है।

शव पर सिर्फ एक कपड़ा था। शव के बगल में एक बुजुर्ग महिला की चप्पलें, एक तौलिया और कपड़े के टुकड़े सहित कुछ तैलीय वस्तुएं मिलीं। युवती के चेहरे पर चोट लगी थी। घटना शायद तीन या चार दिन पहले की है, शरीर से दुर्गंध आने लगी थी। बुधवार दोपहर घटना की जानकारी उद्यान कर्मियों को होने पर कलाइन पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और काटीगोरा के सर्कल अधिकारी उपस्थिति में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके में काफी सनसनी फैल गयी। युवती की पहचान नहीं हो सकी है।

Popular Articles