युवतियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए स्वयं को करना होगा तैयार
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन जारी है। शिलचर में कई संगठनों ने विरोध रैली निकली। रंगीरखाड़ी से रैली शुरू हुआ और पार्क रोड खुदीराम मूर्ति के सामने समापन हुआ।
युवाओं द्वारा निकाली गई विरोध रैली में बड़ी संख्या में लोग को रही और वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज कांड के अभियुक्तों की धर पकड़ और शख्त दंड की मांग की। लखीपुर के फुलेरतल में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। फुलेरतल में एक मौन जुलूस निकला। रिमझिम बारिश के बीच समाज के विभिन्न जाति जनगोष्ठी के लोगों ने लखीपुर हिंदू एकता मंच के तत्वावधान में विवेकानंद प्रतिमा के समक्ष इस कोलकाता कांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
उक्त मौन जुलूस लखीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय तक गया और वापस विवेकानंद की प्रतिमा के सामने आया। ज्ञात रहे कि आरजी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सोमवार को लखीपुर में यह मार्च निकाला गया । यह आरोप लगाया गया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही हैं। यह कहा गया कि अब से युवतियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। सुरक्षा के युवतियों की सुरक्षा के लिए अपने समाज में लोगों की मानसिकता बदलने पर जोर दिया है।