Wednesday, January 8, 2025

गंगापुर में व्रतियों के बीच बिहारी युवा मंच द्वारा छठ पूजा सामग्री का वितरण

बिहारी युवा मंच के पदाधिकारी व सदस्य। 

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में बिहारी युवा मंच द्वारा गंगापुर में छठ व्रतियों को छठ पूजा के सामग्री वितरण किया गया । संगठन प्रत्येक वर्ष छठ व्रतियों के बीज पूजन सामग्री वितरण करती है । संगठन के सदस्य प्रमोद कुमार साह, विकाश महतो, आदर्श कुमार साह, मनोज कुमार साह, मोहन साह, रवि साह, रोशन ठाकुर एवम राकेश रंजन त्रिपाठी मौजूद रहे। छठ व्रतियों के बीच साड़ी, कलसूप नारियल, अगरबत्ती आदि वितरण किया गया।

प्रमोद साह और विकाश कुमार ने बिहारी युवा मंच के तरफ से सिलचर के छठ व्रतियों को छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।‌ ग्राम वासियों ने छठ पूजा पर बिहारी युवा मंच द्वारा पूजा सामग्री वितरण किए जाने पर आभार प्रदर्शित किया।उल्लेखनीय है कि छठ पूजा पर हर साल पूजन सामग्री आदि वितरण किया जाता है।

Popular Articles