पति – पत्नी के बीच अविश्वास और संदेह की वजह से एक व्यक्ति की हत्या हो गई। ज्ञातव्य हो कि गुवाहाटी में एक सरकारी चालक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के कारण एक सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा कि घटना बृहस्पतिवार रात को हुई और आरोपी ने इसे सड़क दुर्घटना का मामला बताने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘जांच के दौरान पाया गया कि यद्यपि यह घटना शुरू में एक सड़क दुर्घटना प्रतीत हुई थी, लेकिन वास्तव में यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी।’
Advertisement
बराह ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में प्रयुक्त सरकारी वाहन भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक सरकारी कार्यालय में चालक के रूप में काम करता है और उसने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के कारण फल एवं सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी। बराह ने बताया कि मृतक की पहचान तैबुद्दीन अहमद (35) के रूप में हुई है। भाषा