Friday, January 10, 2025

गुवाहाटी : एक ट्रक से चार करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार

 

असम में नशीले पदार्थों के परिवहन खिलाफ लगातार अभियान जारी है। राज्य पुलिस को कई बड़े अभियानों में सफलता मिल रही है। इस क्रम में गुवाहाटी के उपनगरीय इलाके में सोमवार को एक ट्रक से करीब चार करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई और इस सिलसिले में असम पुलिस के विशेष कार्य बल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

पुलिस ने यह जानकारी दी।  नागालैंड से गुवाहाटी की ओर मादक पदार्थ ले जाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जोराबाट के निकट अभियान चलाया और ट्रक को रोका। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान पुलिसकर्मियों ने 537.2 ग्राम हेरोइन से भरे साबुन के 45 डिब्बे बरामद किए, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये से अधिक है।

उन्होंने बताया कि ट्रक चला रहे मादक पदार्थ आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है। गत कई दिनों में पुलिस राज्य के विभिन्न जिलों में कई बड़े अभियानों में करोड़ों रुपये मूल्य के ड्रग्स जब्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने पुलिस की पीठ थपथपाई है। उन्होंने सोशल मीडिया, एक्स, के माध्यम से इस संबंध जानकारी भी साझा की है।

Popular Articles