असम में ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के मुख्य आरोपी दीपांकर बर्मन को गुवाहाटी पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) जीपी सिंह ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्हें रविवार को पकड़ा गया है।
गोवा में दीपांकर बर्मन के घर से कुल 2706750 नकदी ( रुपये ) जब्त की गई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आखिरकार, दीपांकर बर्मन को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया। भागने का सिलसिला खत्म हुआ।
Advertisement
उल्लेखनीय है कि पुलिस उसे कई महीनों से ढूंढ रही थी। बता दें कि निवेश पर हाई रिटर्न देकर इसने हजारों लोगों को चूना लगाया और कंपनी बंद कर फरार हो गया था। असम सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। उसे वहां कोर्ट में पेश करने के बाद असम लाया जाएगा। साभार – आज तक।