Wednesday, January 15, 2025

चार बांग्लादेशी घुसपैठिए सहित तीन भारतीय दलाल गिरफ्तार, भारत में बसने की थी योजना 

भारत में कदम रखते ही दबोच लिए गए।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मेघालय फ्रंटियर अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र में पुनः बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार बांग्लादेशी नागरिकों और 3 भारतीय दलालों को धरा गया।

बीएसएफ के पीआरओ के बयान के अनुसार एक विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए चतुर्थ नंबर बटालियन के सतर्क जवानों ने ईस्ट खासी हिल्स जिले से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार बांग्लादेशी और दलाल के रूप में काम कर रहे तीन भारतीय नागरिकों को दबोचा गया।

पीआरओ ने कहा, चार बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें बीएसएफ के जवानों ने रोक लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग भारत में बसने की योजना बना रहे थे और देश के भीतर अपनी अवैध आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए उन्होंने तीन भारतीय नागरिकों की सहायता मांगी थी।

उन्होंने आगे कहा कि पकड़े गए सभी लोगों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए डावकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। पीआरओ ने कहा कि बीएसएफ भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है और घुसपैठ तथा तस्करी सहित सीमा पार से अवैध गतिविधियों का मुकाबला करना जारी रखे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles