Tuesday, December 24, 2024

जिरीघाट : भीषण अग्निकांड में सिद्धेश्वर दास का घर जलकर राख, मदद के लिए आगे आए गांववासी  

 

कछार जिले के लखीपुर विधानसभा क्षेत्र, असम – मणिपुर सीमा पर स्थित जिरीघाट, कदमटीला गांव में भीषण अग्निकांड में एक घर जलकर राख हो गया। हालांकि किसी हताहत की खबर नहीं हैं। परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था, जब आग लगी। मिली जानकारी अनुसार सिद्धेश्वर दास नामक व्यक्ति का घर जला है।

घर में रखे सभी महत्वपूर्ण सामान, दस्तावेज, बर्तन, कपड़े और पाली गई बत्तख – मुर्गियां भी इस अग्निकांड में जल गई। पूरा परिवार रास्ते पर आ गया। दूसरे के घर में शरण लिया हुआ है। लखीपुर के विधायक कौशिक राय ने पीड़ित परिवार का सुध लिया है और मदद हेतु आश्वासन दिया है।

Advertisement

गांव वासियों की ओर से चंदा इकट्ठा कर सिद्धेश्वर दास की मकान बनाने की पहल की गई है। रविवार को लखीपुर एस सी बोर्ड के अध्यक्ष देबाशीष रॉय, बोर्ड के सदस्य दिलीप दास और लखीपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष गुंजन कर, उपाध्यक्ष बलराम नाथ सहित अन्य लोग इस असहाय परिवार की सुध लिया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

एससी बोर्ड के अध्यक्ष देबाशीष रॉय ने कहा कि फिलहाल कुछ कपड़े उन्हें उपयोग के लिए सौंपे गये हैं। वह विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था करेंगे। आवास निर्माण के लिए टिन एससी बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। आगजनी में जले हुए दस्तावेज दोबारा आसानी से मिल सकें इसके लिए वे भरसक प्रयास करेंगे।

वहीं, लखीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुंजन कर ने उन्हें आश्वासन दिया कि असहाय परिवारों के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री आवास बनाने की व्यवस्था की जायेगी। इसके अलावा सहायता के तौर पर उन्हें कुछ पैसे भी दिये।

चंद्रशेखर ग्वाला

Popular Articles