Wednesday, January 8, 2025

टीएमसी और भाजपा समेत अन्य लगभग 100 लोग कांग्रेस में हुए शामिल, एआईसीसी सचिव पृथ्वीराज साठे ने किया सबका स्वागत 

आशा व्यक्त की पंचायत चुनाव, म्युनिसिपल बोर्ड चुनाव में अपार सफलता हासिल करेंगे

पंचायत और म्युनिसिपल बोर्ड की तैयारी में जुटी कांग्रेस के लिए मंगलवार का दिन शुभ रहा।  टीएमसी और भाजपा सहित अन्य क्षेत्र के लगभग 100 लोग कांग्रेस में शामिल हुए। कुछ वर्ष पहले कांग्रेस से टीएमसी में गए सजल बनिक एवं उनके समर्थकों की घर वापसी हुई है। भाजपा के कई मंडल एवं वार्ड स्तर के नेता भी कांग्रेस का दामन थामा। वहीं कई अन्य क्षेत्र के लोग भी कांग्रेस में शामिल हुए।

एआईसीसी सचिव पृथ्वीराज साठे ने सबका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सिलचर कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत पाल, एपीसीसी महासचिव अनवर हुसैन, राज्य के पूर्व मंत्री अजीत सिंह, पार्टी के विधायक मिस्बाहुल इस्लाम लस्कर खलील उद्दीन मजूमदार, असम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमीनुल हक़ लस्कर सहित अन्य नेता मौजूद रहे। मीडिया के साथ बातचीत में साठे ने कहा कि सिलचर म्युनिसिपल बोर्ड एवं पंचायत चुनाव से पूर्व कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अपने संगठन को मज़बूती प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। शहर के वार्ड और ग्रामों में पंचायत स्तर पर समिति को मज़बूत किया जाएगा। टीएमसी और भाजपा से आए लोगों को कांग्रेस में शामिल करते हुए ख़ुशी हो रही है। टीएमसी व भाजपा से लोग आए हैं उनको लेकर एक अच्छी टीम बनेगी।

उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि पंचायत चुनाव, नगर निकाय चुनाव में अपार सफलता हासिल करेंगे। वर्ष 2026 में उनकी पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ एक बैठक कर स्थानीय कई ज्वलंत मुद्दों पर विचार व सुझाव जाना। अभिजीत पाल ने दावा किया कि टीएमसी का सिलचर में कोई अस्तित्व नहीं रहने वाला। कांग्रेस ने अपनी सांगठनिक बैठक भी की।

योगेश दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles