Tuesday, December 24, 2024

टीएमसी सांसद सुष्मिता ने कहा, असम के मुख्यमंत्री एक श्वेत पत्र जारी कर बताएं , बराक घाटी और बाहर यहां के कितने युवाओं को प्रदान की गई नौकरी 

 

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ( टीएमसी ) की नेत्री तथा राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव बराक घाटी के हितों, नागरिकता स्टेटस और युवाओं को प्रदान किए गए नौकरी संबंध में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा तथा उनकी सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब शर्मा समिति की रिपोर्ट पर भी हल्ला बोला है।

 

टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने क्या कहा, वीडियो देखें।

असम समझौते और नागरिकता ( संशोधन ) कानून को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछे और कहा कि तथ्यों के आधार पर राज्य विधानसभा में एक श्वेत पत्र जारी इसकी जानकारी दी जाए। टीएमसी सांसद सुष्मिता देव यहां सिलचर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार असम में अपने पक्ष में मतों का ध्रुवीकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

ब्रह्मपुत्र और बराक घाटी में रहने वाले वाले नागरिकों के स्टेटस अलग – अलग है।  टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में खुलकर बात रखी। उन्होंने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब शर्मा समिति की रिपोर्ट में कई खामियों को गिनाया। बराक घाटी के संबंध में उल्लेख बिंदुओं को उठाया। उन्होंने अनेक बिंदुओं को रखा, वीडियो में सुन सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने अपने बयान में कहा था कि क्लॉज 6 बराक घाटी में लागू नहीं होगा, पत्र पत्रिकाओं में खूब प्रचार हुआ था।

Advertisement

सुष्मिता बराक घाटी के युवा यदि बराक घाटी अथवा बाहर भूमि खरीदना चाहे या फिर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहे, तो 1951 या 1971 सिटिजनशिप आवेदन देना होगा। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में पृष्ठ संख्या 13 और 14 में उल्लेख वादों को भी याद दिलाया, जिसमें कहा गया है कि ग्रेड तृतीय और ग्रेड चतुर्थ में बराक घाटी के युवाओं के लिए रिजर्व रहेगा। चुनाव बाद कहा गया रिजर्वेशन नहीं होगा। अपर असम में रिजर्वेशन हो सकता है लेकिन बराक घाटी के लिए, यह सौतेला बर्ताव है।

टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा से अनुरोध है कि बराक घाटी के युवाओं को प्रदान किए गए नौकरी संबंध में असम विधानसभा में तथ्यों के आधार पर एक श्वेत पत्र जारी करे। बराक घाटी के युवाओं को बराक में और बाहर कितनी नौकरी मिली इसपर तथ्यात्मक जानकारी श्वेत पत्र के जरिए दी जाए। क्लॉज 5 और 7 पर उंगली उठाया। भाजपा विकास के मुद्दे पर बड़ी – बड़ी बाते करती है।

भाजपा बताए, बराक घाटी में अब तक कोई उल्लेखनीय कार्य किया हुआ। नए उद्योग आए नहीं, जो था, पंचग्राम पेपर मिल, वह भी बंद हो गया है। करीमगंज मेडिकल कॉलेज ओपन करने के वादे अब भी लंबित है। फ्लाईओवर पर भी सपने दिखाए जा रहे हैं। सिलचर नगर पालिका को लेकर भी नाटक चल रहा। विकास के बड़े – बड़े दावे केवल खोखलापन बताया। ‘का’ के माध्यम से नागरिकता देने के परिप्रेक्ष्य में भी अपने विचार प्रकट की। कहा कि भारतीय नागरिकता पाने के बाद भी वे अधिकार नहीं रहेंगे जो एक मूल भारतीय के पास है। सुष्मिता देव ने आगे कई आरोप मौजूदा भाजपा सरकार पर मढ़ा।

 

योगेश दुबे / Yogesh Dubey 

 

Popular Articles