- क्षेत्र के श्रद्धालु वर्ष 1932 से पूजा करते आ रहे हैं।
तारापुर गांव पंचायत काली-शीतला पूजा समिति ने ईएंडडी कॉलोनी स्थित प्राचीनतम काली-शीतला मंदिर में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया। आयोजकों ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से मां के सातों स्वरूपों की पूजा-अर्चना की।
क्षेत्र के श्रद्धालु वर्ष 1932 से पूजा करते आ रहे हैं। पूजा, मंगल आरती, अंजलि, भजन-कीर्तन, यज्ञ व महाप्रसाद वितरण हुआ, भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। मंदिर समिति की ओर से अनूप चौहान ने पूजा के इतिहास व महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंदिर के वार्षिक महोत्सव को सुंदर व सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।