Tuesday, December 24, 2024

… तो रात में सड़कों के गड्ढे न भरे जाए, सुष्मिता देव के इस अनुरोध के पीछे क्या है उद्देश्य

  • कहा, मुख्यमंत्री भी देखे खस्ताहाल सड़कों का दृश्य
  • जनता के आंदोलन को नजर अंदाज किया गया, लगाया आरोप

टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने जिला प्रशासन से क्या ऐसा अनुरोध किया है, जो चर्चा के केंद्र में है। मुख्यमंत्री डॉ• हिमंत विश्व शर्मा के बराक घाटी दौरे को ध्यान में रखते हुए सड़कों के गड्ढे भरे जा रहें है । इस मुद्दे को लेकर टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने हल्ला बोला है । सुष्मिता देव ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे।

 

उन्होंने सवाल उठाया कि रास्ता घाट को लेकर आम नागरिकों से लेकर शहर के व्यापारी वर्ग तक आंदोलन किया । एक मर्तबा नही, अनेक मर्तबा आंदोलन हुआ । बुधवार, 21 अगस्त को भी आंदोलन हुआ है। जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, एनएचआईडीसीएल ने जनता की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता नही दिखाया ।  खस्ताहाल सड़क को ठीक नही किया गया ।

Advertisement

 

चूंकि मुख्यमंत्री बराक दौरे पर आ रहे है, इसलिए रंगपुर के मदुरा प्वाइंट से सदर घाट तक गड्ढे भरे जा रहे हैं, यह दिखाई दिया । वह जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और एनएचआईडीसीएल से अनुरोध किया कि सिलचर के कैपिटल प्वाइंट से सेंट्रल रोड, सेंट्रल रोड से रंगीरखाड़ी तक, रंगीरखाड़ी से हौलिया बाजार तक रात के अंधेरे में खस्ताहाल सड़क का मरम्मतीकरण न किया जाए । जिन प्रमुख मार्गों से मुख्यमंत्री का काफिला जाना है, उसे उसी हाल में रखने का अनुरोध किया है।

अचानक गड्ढे भरने का काम किए जा रहे है। आम जनता भी समझ पा रही है। सुष्मिता देव ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी मालूम पड़ना चाहिए कि उनके राज्य में सड़कों के हालत कैसी है, आम जनता की जो परेशानी है, उसकी उन्हें (मुख्यमंत्री)भी समझ होनी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ• हिमंत विश्व शर्मा के दौरे के ठीक एक दिन पहले अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव ने जर्जर सड़कों को लेकर हल्ला बोलने के साथ ही शहर में कई जगह संबोधित किया । अपने संबोधन ने उन्होंने ने अपने उपरोक्त बयान के पीछे मुख्य उद्देश्य को बताया ।

योगेश दुबे Yogesh Dubey 

Popular Articles