Saturday, April 12, 2025

त्यौहारी भीड़ को कम करने के लिए खास पहल, पूसी. रेलवे द्वारा चलाई जाएंगी तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें 

स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर है उपलब्ध 

होली त्यौहार के सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पू.सी. रेलवे द्वारा तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये स्पेशल ट्रेनें नारंगी-गोरखपुर जंक्शन-नारंगी, कटिहार-अमृतसर-कटिहार और कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या के बीच चलेंगी। प्रत्येक ट्रेन दोनों दिशाओं में चार फेरों के लिए चलेगी, ताकि त्यौहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सके।

स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 (नारंगी-गोरखपुर जंक्शन) 06 मार्च से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी। यह ट्रेन नारंगी से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर जंक्शन 13:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 (गोरखपुर जंक्शन-नारंगी) 07 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन से 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 23:10 बजे पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 (कटिहार-अमृतसर) 6 मार्च से 27 मार्च, 2025 तक प्रति गुरुवार को रवाना होगी। यह ट्रेन कटिहार से 11:40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अमृतसर 00:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 (अमृतसर- कटिहार) 8 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक प्रति शनिवार को रवाना होगी। यह ट्रेन अमृतसर से 04:20 बजे रवाना होकर अगले दिन कटिहार 15:00 बजे पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) 7 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक प्रति शुक्रवार को रवाना होगी। यह ट्रेन कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन आनंद विहार टर्मिनल 08:50 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, स्पेशल ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या) 09 मार्च से 30 मार्च, 2025 तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन कामाख्या 03:40 बजे पहुँचेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे विभिन्न समाचार पत्रों और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जारी किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरणों की जांच कर लें। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

Popular Articles