घटनास्थल की तस्वीर।
कछार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ऑटो और बोलेरो पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के एक महिला सहित चार सदस्य सह पांच लोगों की जाने चली गई। जिले के बड़खोला इलाके के कालाइन सिलचर रोड पर रानीघाट में एक ऑटो और बोलेरो पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार की एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।
हादसा सोमवार सुबह लगभग 11 बजे की है। ऑटो में सवार लोग सिलचर आ रहे थे। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में जाकिर उद्दीन (54), उनकी पत्नी रजिया बेगम (46), बेटा दिलोर हुसैन (28) और बेटी रेहाना बेगम (24) हैं। दूसरा मृत व्यक्ति पड़ोसी ताहिर उद्दीन है।
घायल ऑटो चालक का नाम पता नहीं चल पाया है। मृतक कलाइन क्षेत्र के भैरबपुर (हटीगढ़) गांव के रहने वाले थे। घायल ऑटो चालक ताहिर उद्दीन सिलचर मेडिकल कॉलेज में मौत के साथ लड़ रहे है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। खबर पाकर पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता पहुंचे। आक्रोशित भीड़ ने एसपी से कई शिकायतें कीं।
जिले के आयुक्त आयुक्त मृदुल यादव, पुलिस अधीक्षक नुमाल महत्ता घटनास्थल पर पहुंचकर उचित कार्रवाई का भरोसा किया । बाद में मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा कि परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि जो परिवार की सरकारी सहायता दिलाने की हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
चंद्रशेखर ग्वाला