Wednesday, January 8, 2025

दिमा हसाओ के उमरंगसो में रेस्क्यू अभियान जारी, फंसे हुए खनिकों को बचाने के लिए बुधवार की सुबह फिर से तलाशी अभियान होगा शुरू, मंत्री कौशिक राय रेस्क्यू समय घटनास्थल पर रहे मौजूद 

मुख्यमंत्री ने कहा, बुधवार से कोल इंडिया लिमिटेड की टीम पहुंच रही, ओएनजीसी ने भी भेजा है पंप

  योगेश दुबे 

असम के दिमा हसाओ जिले के उमरंगसो में एक कोयला खदान में फंसे 9 मज़दूरों के बारे में अभी तक कोई पॉजिटिव खबर नहीं आया है। सेना को रेस्क्यू में लगाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा अपनी नज़र बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री अपने बयान में कहा कि भारतीय वायु सेना रेस्क्यू में जुट गई है।

आगामी कल से कोल इंडिया की टीम भी रेस्क्यू में सहयोग करेगी। मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने पानी के अंदर गए, लेकिन जूता, सेंडल आदि मिले, लेकिन कोई व्यक्ति नहीं मिला है। रेस्क्यू टीम ने अनुमान लगाया है कि खदान के अंदर भरे जल में कोई नहीं है, संभवतः रैट होल फंसे लोग हो सकते हैं।

रेस्क्यू बहुत सावधानी पूर्वक करना होगा। ओएनजीसी ने भी अपने पंप भेजे है। आगामी कल से कोल इंडिया के भी पंप आ जाएंगे। पानी को बाहर निकाला जा रहा है। दिमा हसाओ के उमरंगसो में अवैध रैट होल के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि दिमा हसाओ स्वायत्त जिला परिषद क्षेत्र है। असम सरकार सीधे यहां हस्तक्षेप नहीं कर सकती। सरकार पूरे मामले पर अध्ययन कर रही है। जो भी उचित होगा असम सरकार कदम उठाएगी।

राज्य के खान और खनिज मंत्री कौशिक राय घटनास्थल पर है। रेस्क्यू को लेकर लगातार वह अपनी नज़र रखे हुए हैं। मालूम हो कि मंत्री कौशिक राय रेस्क्यू में लगे अलग – अलग एजंसियों के प्रमुख अधिकारियों से बात की है। मंत्री राय ने कहा कि रेस्क्यू करना उनकी पहली प्राथमिकता है।

उमरंगसो में बचाव अभियान चल रहा है, जिसमें भारतीय नौसेना के गोताखोरों के साथ-साथ एनडीआरएफ, भारतीय सेना, असम राइफल्स, एसडीआरएफ और असम पुलिस की टीमें भी एक्शन मोड में हैं और फंसे हुए खनिकों को बचाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। अद्वितीय दक्षता, समन्वय और हर अनमोल जीवन की रक्षा के लिए अटूट प्रतिबद्धता के साथ जुटे है।

डिफेंस पीआरओ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय सेना और असम राइफल्स के बचाव कार्य बल, जिसमें गोताखोर और इंजीनियर शामिल थे, ने असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में खदान में दो बार गोता लगाने का प्रयास किया। भारतीय सेना के इंजीनियर वर्तमान में खदान से पानी निकालने में नागरिक प्रशासन की सहायता कर रहे हैं और रात में अभियान जारी रखने के लिए साइट को रोशन करने के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था का भी समन्वय किया है।

संयुक्त बचाव प्रयास रात भर जारी रहेंगे जबकि फंसे हुए खनिकों को बचाने के लिए कल सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू होगा। विदित हो कि असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर गया था, जिससे 9 मजदूर अंदर फंस गए। मजदूरों के फंसने की सूचना पहले सोमवार सुबह करीब 7 बजे मिली थी। कुछ रिपोर्ट्स में 3 मजदूरों के शव दिखने की बात कही गई। लेकिन जब भास्कर ने एसपी मयंक कुमार झा से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई शव नहीं दिखाई दिया है। पुलिस ने खदान के मालिक पुनीश नुनिसा को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रैट होल माइनर्स की खदान है। इसमें 100 फीट तक पानी भर गया है, जिसे दो मोटर की मदद से निकाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles