File Photo
देश की संसद में असम के दिमा हसाओ जिले में उमरंगसो में कोयला खदान में हुए हादसे और कार्रवाई पर चर्चा हुई। मालूम हो कि संसद का बजट सत्र जारी है, संसद में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में आज, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लोकसभा में कहा कि असम सरकार ने रैट-होल में फंसे खनिकों को बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई है।
साथ ही असम के उमरंगसो में अवैध कोयला खदान में दुर्घटना के बाद अवैध रैट-होल खनन संचालन पर भी रोक लगाई है। मंत्री सिंह ने कहा रैट-होल कोयला खनन से प्रभावित पर्यावरण की बहाली के लिए कई परियोजनाएं लागू की गई हैं, जिसमें सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना, अम्लीय नदियों का उपचार, वनीकरण कार्य, वैकल्पिक आजीविका परियोजनाएं प्रदान करना शामिल है।
इसके अलावा कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित क्षेत्रों में और उसके आसपास के क्षेत्रों के प्रबंधन के लिए वृक्षारोपण, क्षेत्रीय वन्यजीव और जैव विविधता प्रबंधन योजना तैयार की गई है। साभार – डाउन टू अर्थ