सांसद ने यह भी कहा, उत्पल शुक्लवैद ने टिकट के लिए नहीं किया है आवेदन
कछार जिले के धोलाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। भाजपा में कई चेहरे है, जिनके नाम संभावित प्रत्याशी के रूप में चर्चा में है। सिलचर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद परिमल शुक्लवैद के पुत्र उत्पल शुक्लवैद के भी नाम चर्चा में है।
संभावित उम्मीदवार अमिय कांति दास
अमिय कांति दास और निहार रंजन दास सहित कई अन्य नाम मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे। फिलहाल सांसद तथा राज्य के पूर्व मंत्री परिमल शुक्लवैद ने मीडिया अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने अपने पुत्र उत्पल के संबंध में बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों कहा है कि उनके पुत्र का नाम सामने आना महज मीडिया की उपज है। दरअसल उनके पुत्र ने टिकट के लिए कोई आवेदन किया नहीं है। वह ( परिमल ) भी पार्टी से अपने पुत्र के लिए टिकट हेतु कोई मांग नहीं की है।
इस मामले में उन्होंने कभी सोचा ही नहीं है। पुत्र ने कभी चुनाव लड़ने को लेकर इच्छा जाहिर नहीं की है। सांसद ने कहा कि मीडिया में उनके पुत्र का नाम बतौर संभावित प्रत्याशी पेश किया जा रहा। मीडिया स्वतंत्र है अपने हिसाब से समाचार परोसने के लिए, जबकि हकीकत विपरीत है। परिमल ने कहा कि धोलाई विधानसभा सीट भाजपा के दखल में रहा है। आगे भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
Advertisement
भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा यह पार्टी तय करेगी। पार्टी जिसे भी मैदान में उतारेगी हम सब उसकी जीत दिलाने में जी जान से मेहनत करेंगे। फिलहाल उपचुनाव के लिए अभी तक चुनाव आयोग ने तिथि का ऐलान नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि धोलाई विस क्षेत्र लंबे समय तक परिमल शुक्लवैद विधायक रहे। सांसद चुने जाने के बाद उक्त सीट खाली है। इस सीट पर उपचुनाव होना है।
भाजपा के अंदर एक दर्जन से अधिक लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की है। हालांकि अमिय कांति दास, निहार रंजन दास, अजय लस्कर सहित कई अन्य के नाम संभावित उम्मीदवारों में शामिल है। अमिय और निहार पार्टी के सक्रीय नेता है। संगठन और संघ के भी करीबी है। चूंकि परिमल शुक्लवैद धोलाई के चार बार विधायक और राज्य के मंत्री रह चुके है। ऐसे में इस बात की चर्चा है, उनके पुत्र चुनाव लड़ सकते है।
फिलहाल पार्टी किसे टिकट थमाएगी यह केवल भाजपा ही जानती है। भाजपा के जिला अध्यक्ष विमलेन्दु राय ने कहा है कि पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी वे उसकी जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। जबकि अमिय ने कहा है वह लंबे समय से पार्टी संगठन के लिए काम कर रहे हैं। पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी उसे किया है। उन्हें आशा है कि पार्टी उनके हित में कुछ बेहतर कदम उठाएगी।
योगेश दुबे