प्रदर्शकारियों को पीछे धकेलती पुलिस
नववर्ष की पूर्व संध्या की पार्टी के दौरान कम कपड़े पहने एक डांसर के अश्लील नृत्य को लेकर पार्क रोड स्थित बोराइल व्यू रीजेंसी नामक होटल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने होटल को निशाना बनाया। पथराव भी हुआ है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर को अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में पूरे शहर में उत्साह का माहौल था।
आरोप अनुसार सिलचर के नामचीन होटल बोराइल व्यू में बाकायदा महिला डांसर को बुलाया गया था। लोगों ने आरोप लगाए कि अश्लील नृत्य हुआ है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर व्यापक विरोध देखा जा सकता है। गुरुवार को शहर के जागरूक नागरिक सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन करने उतरे। माहौल गर्म हो जाता है। शाम को विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्य, बजरंग दल और सांस्कृतिक कार्यकर्ता गांधी पार्क के सामने एकत्र हुए और फिर पास के होटल के सामने मार्च किया।
प्रदर्शनकारी जब पहुंचे तो पुलिस पहले से ही होटल के गेट के सामने तैनात थी। विरोध कर रहे लोग होटल के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया। पुलिस उन्हें अंदर जाने से रोका, नतीजतन वे और उत्तेजित हो गए। वे होटल को निशाना बनाया। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन और दंडाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। गुस्साए लोगों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से परहेज करने चेतावनी देते हुए अपना विरोध वापस ले लिया और धरना स्थल से चले गए।
मालूम हो कि होटल के दो मैनेजरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक एनजीओ की पदाधिकारी पल्लबिता शर्मा और बजरंग दल पदाधिकारी मिथुन नाथ ने कहा कि नए साल की पार्टी के नाम पर उपरोक्त होटल में जो हुआ उसे कबीर की नगरी, शहीदों की नगरी सिलचर में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, सिर्फ दो मैनेजर को पकड़ने से काम नहीं चलेगा। होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।