Wednesday, December 25, 2024

नन्हा कांवड़ी लाबक नदी से जल भरते समय बहकर हुआ लापता

  • एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम कर रही खोजबीन

सावन के अंतिम सोमवार को एक दुखद हादसा हुआ है। एक नन्हे कांवड़ी के नदी में बहकर लापता होने की खबर है। वाकया कछार जिले के लखीपुर विधानसभा अंतर्गत बरथल – थाइलु ग्राम पंचायत क्षेत्र का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार रामू पनिका का आठ वर्षीय पुत्र प्रीतम पनिका कांवड़ यात्रा के दौरान लाबक नदी से जल भरते समय फिसलकर गिरने से लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत नदी में खोजबीन शुरू किया, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। उल्लेखनीय तेज बारिश की वजह से नदी  जलस्तर भी बढ़ा है।

  • परिवार से मिले विधायक कौशिक राय, हर संभव मदद का भरोसा

इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही लखीपुर के विधायक कौशिक राय घटना स्थल पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मिले और संकट की इस घड़ी में धैर्य रखने की बात कही। जहां पर हादसा हुआ उस जगह पर भी गए और रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए कहा। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम स्पेशल नौका और उपकरणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया है।

मालूम हो कि आज सोमवार है और बड़ी संख्या में कांवड़िये शिवलिंग का जलाभिषेक के लिए नदी से जल भर मंदिर तक पहुँचते है। रामू पानिका को दो बेटियों के बाद यह पुत्र प्रीतम पानिका था, इस दुखदायक घटना से रामु पानिका का परिवार एकदम से टूट गया है। समाचार लिखे जाने तक कोई ताजा अपडेट नहीं मिला है।

पूर्वोत्तर हलचल टीम

Popular Articles