Tuesday, December 24, 2024

नन्हे कांवड़ी का शव बरामद, सोमवार को नदी से जल भरते समय फिसलकर हुआ था लापता 

राजवंशी बस्ती इलाके में नदी से शव हुआ बरामद

कछार जिले के लखीपुर के बरथल – थाइलु गांव पंचायत क्षेत्र में सोमवार को लाबक नदी में जल भरते समय फिसलकर लापता हुए रामू पनिका के आठ वर्षीय पुत्र नन्हे कांवड़ी प्रीतम पनिका का घटना के तीसरे दिन शव बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार राजवंशी बस्ती इलाके में, नदी में से शव की बरामदगी हुई है।

Advertisement

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दल उसके शव की तलाश हेतु अभियान चलाया था। फिलहाल इलाके में शोक की लहर है। लखीपुर के विधायक कौशिक राय, पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला सहित अन्य लोगों ने इस घटना को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

चंद्रशेखर की रिपोर्ट 

2 COMMENTS

Comments are closed.

Popular Articles