पुलिस गिरफ्त में छात्र नेता
पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय ( नेहू ) में हिंदी विभाग के सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. आलोक कुमार सिंह पर हमला करने के आरोपी नेहू स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष सैंडी सोहतुन को ईस्ट खासी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सीयेम ने आज बताया कि एनईएचयूएसयू के अध्यक्ष सैंडी सोहतुन को हाल ही में नेहू में एक प्रोफेसर पर हुए हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
नेहू के सहायक प्रोफेसर डॉ. आलोक सिंह द्वारा उन पर हमले का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। हिंदी प्रोफ़ेसर डॉ. आलोक कुमार के कथन अनुसार गत दिनों छात्र नेता सोहतुन और उनके साथियों द्वारा मारपीट की गई थी। गर्दन पर कैंची रखकर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस हिंसक हमले के परिणामस्वरूप उनके सिर, पैर तथा हाथ में चोटें आई हैं।
प्रोफ़ेसर सिंह ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने नेहू प्रशासन से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की थी। असम विश्वविद्यालय छात्र संघ और गुवाहाटी विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेडुएट स्टूडेंट्स यूनियन ने इस हमले की कड़ी निंदा की थी। आरोपी खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग को आगे बढ़ाया था।
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने जानकारी साझा की कि अभी तक उन्हें शिलोंग या ईस्ट खासी हिल्स जिले में रहने वाला कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मिला है। सीयेम ने हालांकि कहा कि वे उनके रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि कोई पाकिस्तानी नागरिक यहां रह रहा है या नहीं। केंद्र सरकार ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने को कहा है।