Sunday, April 27, 2025

पंचायत चुनाव : कांग्रेस ने झोंकी ताकत, सांसद रकीबुल हुसैन, एआईसीसी सचिव साठे ने किया प्रचार 

Photo

पंचायत चुनाव के लिए प्रचार अभियान मामले में सत्तारूढ़ दल भाजपा के मुकाबले विपक्ष कांग्रेस भले कमजोर दिखाई पड़ रही, बावजूद इस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के प्रभारी और एआईसीसी सचिव पृथ्वीराज प्रभाकर साठे, पूर्व मंत्री तथा धुबड़ी के वर्तमान सांसद रकीबुल हुसैन, पूर्व मंत्री अजीत सिंह, विधायक खलील अहमद मजूमदार और मिस्बाहुल इस्लाम लस्कर, सिलचर कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत पाल सहित अन्य नेताओं प्रचार अभियान का मोर्चा संभाला।

कांग्रेस नेता साठे और सांसद रकीबुल हुसैन ने पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया। धुबड़ी सांसद रकीबुल हुसैन कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने सोनाई आए। नियारग्राम बाईपास रोड से सटे एक मैदान में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सांसद रकीबुल हुसैन ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशियों को वोट देने के बजाय कांग्रेस प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं। यदि कांग्रेस उम्मीदवार जीतते हैं तो क्षेत्र में विकास की अच्छी संभावना लौटेगी।

बागपुर-सोनाबारीघाट जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी रूमी बेगम मजूमदार और नियारग्राम-बागपुर जीपी आंचलिक पंचायत सदस्य प्रत्याशी शमसुल आलम लस्कर के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित चुनावी रैली में मुख्य अतिथि के रूप में अपने भाषण में कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन ने भाजपा की कड़ी आलोचना की। चुनावी रैली की शुरुआत में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत पाल ने भाषण दिया। कांग्रेस ने एक बड़ी बाइक रैली के साथ सांसद रकीबुल हुसैन का चुनावी सभा में स्वागत किया। चुनावी सभा के बाद सांसद रकीबुल हुसैन ने बागपुर के प्रसिद्ध पीर शाह सूफी मकबूल हुसैन की दरगाह पर जाकर दुआ मांगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles