Saturday, May 3, 2025

पंचायत चुनाव : मंत्री कौशिक राय अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर डाले मत 

भाजपा की जीत का किया दावा 

असम पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा। राज्य के मंत्री कौशिक राय ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ मतदान किए । लाइन खड़े हुए और अपनी बारी आने का इंतज़ार किया।

  • पूरा न्यूज सुनिए

मालूम हो कि कछार जिले के तापांग प्रखंड अंतर्गत वर्षांगन इलाके के ‘कालिका प्रसाद राय एमई एंड हाई स्कूल मतदान केंद्र में पहुंचकर मंत्री कौशिक राय मतदान डाला।

उनकी पत्नी सह परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मत डाले। मंत्री के छोटे भाई तथा कछार भाजपा के महासचिव अमिताभ राय भी साथ में रहे और मत डाला। मतदान के बाद मंत्री कौशिक राय मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत की।

उन्होंने कहा कहा कि माहौल भाजपा के पक्ष में है। राज्य की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के साथ है। कांग्रेस मुक्त का नारा जो दिया गया, उसमें पार्टी सफल होगी। जनता का विश्वास एवं आशा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ, शर्मा के प्रति है। ग्राम विकास विकास बिना राज्य आगे नहीं बढ़ सकता। ग्राम विकास के लिए पंचायत चुनाव में भाजपा का पुनः चुनकर आना ठीक होगा।

यह दावे के साथ कहा कि असम में पंचायत चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आएगा।  कांग्रेस मुकाबले में नहीं है। बराक घाटी में तीनों जिलों, कछार, श्रीभूमि और हैलाकांदी, में जिला परिषद बोर्ड भाजपा गठन करेगी। कछार में 25 जिला परिषद सदस्य में दो निर्विरोध जीत चुके है। 23 जिला परिषद सीट पर भाजपा –  अगप गठबंधन मिलकर लड़ रहा। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव का परिणाम बहुत अच्छा आने वाला।

मतदाताओं का झुकाव पूरी तरह भाजपा की अराफ़ है। उल्लेखनीय है कि मतदान प्रक्रिया बहुत ही सुचारू रूप से चल रहा। मतदाताओं में भारी उत्साह दिया है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों के सामने खड़े हो गए थे। महिलाओं की भागीदारी अच्छी दिखाई दी। बढ़चढ़ कर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

योगेश दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles