Saturday, April 12, 2025

पंप पर पेट्रोल भरवा कर युवक बना हुंडई कार का मालिक, जिओ – बीपी ने किया सपने को संभव

 इकबाल हुसैन बरभुईया को सौंपी गई कार

सिलचर के इकबाल हुसैन बरभुईया नामक एक युवक पेट्रोल भरवा कर दूसरी कार का मालिक बन गया। जिओ – बीपी ने ग्राहक के सपने को संभव किया। वह रामनगर स्थित मेसर्स बराक फिलिंग स्टेशन से अपनी कार में पेट्रोल लेते थे। उस समय ‘जियो – बीपी द्वारा पेट्रोल भराओ, एसयूवी जीतो’ योजना चल रही थी। इकबाल हुसैन इकबाल अपनी कार में पेट्रोल भरवा रहे थे। उन्होंने इस अवसर का लाभ उठाकर एक एसयूवी का मालिक बनने का निर्णय लिया।

बुधवार को हुंडई कार आधिकारिक तौर पर उन्हें सौंप दी गई। जियो पेट्रोल भराओ, एसयूवी जीतो योजना सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक वैध थी। कार्यक्रम में जियो बीपी के पूर्वोत्तर भारत के कर्मचारी मोहम्मद शेख, राज्य प्रभारी राजा दास, डीलर्स आशीष पाल और ललित वर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं और लॉटरी कूपन वितरित किये गये। पुरस्कार समारोह में विशिष्ट अतिथि मोहम्मद शेख ने इसकी घोषणा की।

ज्ञातव्य हो कि जिओ -बीपी द्वारा चलाए गए ‘पेट्रोल भरो अभियान के तहत लकी ड्रॉ में पूरे पूर्वोत्तर से सिलचर के इकबाल हुसैन बड़भुइया ने एसयूवी कार जीता है। रामनगर में स्थित पेट्रोल पंप पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें यह कार सौंपी गई। इस अवसर पर जिओ – बीपी की ओर से उनके अंतर्गत पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल डीजल लेने के फायदे गिनाए। ग्राहकों और वाहनों को ध्यान में रखते हुए ईंधन में किन तकनीकों का प्रयोग किया गया है, यह भी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles