Monday, December 23, 2024

पड़ोसी मुल्क में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार खिलाफ शनिवार को मशाल रैली, रविवार को “बांग्लादेश चलो आंदोलन” 

सिलचर के आशीर्वाद भवन में आयोजित बैठक में प्रस्तावित आंदोलन के संबंध में चर्चा समय की तस्वीर। 

बराक वासियों से आंदोलन में जुड़ने का आह्वान

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ ‘सनातनी ऐक्य मंच’, दक्षिण असम प्रांत द्वारा एक दिसंबर को प्रस्तावित बांग्लादेश चलो आंदोलन को सफल बनाने के क्रम में आज यहां सिलचर में विशेष सभा का आयोजन किया गया। सांतनु नायक की अध्यक्षता में आयोजित सभा में गौरिया मठ, सिलचर के महंत पीतांबर दास महाराज, विज्ञानंद महराज, भुवनानंद महाराज, सिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, सपन शुक्लवैद, बासु शर्मा, अभिजीत नाथ, राजीव नाथ सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों, क्लबों, संगठनों और पूजा समितियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार और हिंदू संतों को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में उपरोक्त मंच द्वारा आगामी एक दिसंबर को श्रीभूमि जिले के सुतरकांदी में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेश चलो आंदोलन प्रस्तावित है। मंच ने सुतरकांदी में एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। कछार, हैलाकांदी और श्रीभूमि जिले से बड़ी संख्या में लोग इस आंदोलन में सम्मिलित हो सके उसके लिए आह्वान किया गया।

आंदोलन को किस प्रकार सफल किया जा सके इस संबंध में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार एवं सुझाव रखा। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सिलचर शहर में भव्य मशाल रैली निकलेगी। सर्किट हाउस से अपरान्ह चार बजे से मशाल रैली शुरू होकर प्रेमतला बिग बाजार के सामने समाप्त होगी। बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने की संभावना है। जबकि रविवार को श्रीभूमि में सुतरकांदी, अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ बढ़ने से पूर्व उल्लूकांदी में एकत्रित होंगे। एक लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य है।

Popular Articles