Monday, April 21, 2025

पश्चिम बंग में हुई हिंसा को लेकर विहिप ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की 

Photo

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पश्चिम बंगाल में ‘‘हिंदुओं के खिलाफ हाल की हिंसा’’ को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर निष्क्रियता बरते जाने का आरोप लगाते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। दक्षिण असम प्रांत अंतर्गत सभी जिलों, प्रखंडों में विहिप ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है।

सिलचर में भी कछार जिला आयुक्त कार्यालय पहुंचकर विहिप ने एडीसी के हाथों में ज्ञापन सौंपा। विहिप नेता पूर्ण चंद मंडल, मिथुन नाथ ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र रैली का आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उनका संगठन मुर्शीदाबाद हिंसा की निंदा करता है और राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग करते है। हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

मुर्शिदाबाद, मालदा और सिलीगुड़ी में हिंदुओं को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मामले में सिर्फ खोखली बातें कर रही हैं। उन्हें अपने उन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। ‘‘वक्फ (संशोधन) कानून का फायदा उठाकर मुर्शिदाबाद से हिंदुओं को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति गंभीर रूप से चिंताजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles