प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का वर्चुअल शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत लखीपुर नगर पालिका कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर लखीपुर गर्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, सौम्यजीत चक्रवर्ती एवं लखीपुर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण जीत राय ने वृक्षारोपण किया।
लखीपुर नगरपालिका के एग्जीक्यूटिव आफिसर अमित होनसे ने बताया कि आज से पुरे देश के साथ लखीपुर नगरपालिका में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया जाएगा। क्षेत्र के सभी इलाकों स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में निजी संस्थानों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, स्वयं सेवी संस्थाओं सहित स्वच्छता मित्रों के सहयोग से कार्य किया जाएगा।
Advertisement
साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा उड़ीसा में किए गए कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया गया। मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का वर्चुअल शुभारंभ किया। लखीपुर नगर पालिका अध्यक्ष मृनाल कांति दास ने,अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि,प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक कुल 1288 आवास आवंटित किए गए हैं, जिनमें 903 घरों का निर्माण कार्य संपन्न हो गया है और 385 घर निर्माणाधीन है।
उन्होंने कहा कि अगले पीएमएवाई के लिए कुछ नए नियम लागू किया गया है, जिसकी जानकारी अगले कई दिनों में नगर पालिका कार्यालय के जरिए दिया जाएगा। आज विश्वकर्मा पूजा है। ऐसे में उन्होंने प्लास्टिक फ्री अभियान को तरजीह दिया है।
चंद्रशेखर ग्वाला